मर्सिडीज-बेंज की नई सी-क्लास सेडान का प्रोडक्शन शुरू, 3 वेरिएंट के साथ 10 मई को भारत में होगी लाॅन्च

  • मर्सिडीज-बेंज की नई सी-क्लास सेडान का प्रोडक्शन शुरू, 3 वेरिएंट के साथ 10 मई को भारत में होगी लाॅन्च
You Are HereGadgets
Thursday, April 28, 2022-2:41 PM

ऑटो डेस्क: जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने अपने पुणे के चाकन में अपनी फैक्ट्री से सी-क्लास  लग्जरी सेडान को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। नई मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास 10 मई को भारत में लाॅन्च होगी। सी-क्लास जिसे प्यार से 'बेबी एस' कहा जाता है 3 वेरिएंट्स में सी 200, सी200डी और टॉप-एंड सी300डी में लाॅन्च होगी।सी-क्लास मॉडल को भारत में पहली बार 2001 में उतारा गया था। मर्सिडीज बेंज ने बयान में कहा कि इस समय 37,000 ऐसी कारें सड़कों पर दौड़ रही हैं।

PunjabKesari

नई मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास अपने फ्रैंचाइजी पार्टनर नेटवर्क और मर्सिडीज-बेंज इंडिया ऑनलाइन स्टोर पर डिजिटल रूप से भी उपलब्ध होगी। कंपनी 13-30 अप्रैल के बीच मर्सिडीज-बेंज ग्राहकों के लिए नई मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास के लिए प्री-बुकिंग भी शुरू कर चुकी है। वहीं बाकि लोगों के लिए बुकिंग 1 मई 2022 से शुरू होगी। कार का बुकिंग अमाउंट 50,000 है। 

PunjabKesari

मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास को छोटी एस-क्लास के नाम से जाना जाता है। यह डिजाइन के मामले में फ्लैगशिप सी-क्लास W223 से मिलता है।साइज के मामले में अपने पुराने मॉडल से बड़ा है। इसकी लम्बाई 4,793 मिमी, चौड़ाई 2,033 मिमी, ऊंचाई 1,446 मिमी और 2,865 मिमी का व्हीलबेस मिलता है।

PunjabKesari

इंटीरियर की बात करें तो इसमें स्प्लिट डिस्प्ले सेटअप लगाया गया है, जिसमें 12.3-इंच का ड्राइवर डिस्प्ले और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 11.9-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है। इसके अलावा इसमें स्टीयरिंग व्हील पर टच-कैपेसिटिव स्विच, अनक्लटर सेंटर कंसोल, नए एयर-कॉन वेंट्स, एम्बिएंट लाइटिंग, सनरूफ, पावर्ड फ्रंट सीट्स जैसी सुविधाएं दी गईं हैं।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सी-क्लास सेडान को चार सिलेंडर ऑप्शन C200, C300, C220d, C300d के साथ हाइब्रिड इंजन ऑप्शन C300e में बेचा जा रहा है। ये सभी इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लेस है। हालांकि भारतीय बाजार में कंपनी नई सेडान को केवल पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प में ही उपलब्ध करेगी।

 


Edited by:Smita Sharma

Latest News