Thursday, April 28, 2022-12:29 PM
ऑटो डेस्क. देश में लोकप्रिय एंट्री-लेवल स्पोर्ट्स बाइक्स में से एक Kawasaki Ninja 300 को नए अवतार में लॉन्च किया गया है। जहां लोगों को इससे काफी उम्मीदें थीं, वहीं कावासाकी में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। यह बाइक 3.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर बाजार में उतारी गई है। लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है।
कंपनी ने बाइक ग्राफिक्स और पेंट को अपडेट किया है। इसके अलावा इसमें और कोई बदलाव नहीं किया है।
नई निंजा 300 को तीन रंगों - लाइम ग्रीन, कैंडी लाइम ग्रीन और एबोनी में उपलब्ध है। कंपनी ने कैंडी लाइम ग्रीन और एबोनी पेंट विकल्पों में अब नए ग्राफिक्स दिए हैं। अपडेटेड ग्राफिक्स फेयरिंग और फ्यूल टैंक पर दिखाई दे रहे हैं। दूसरी ओर, लाइम ग्रीन रंग 2021 संस्करण के समान ग्राफिक्स को बरकरार रखता है।
डिजाइन के मामले में बाइक पहले जैसी ही है। निंजा 600, निंजा 1000SX और निंजा ZX-10R से निंजा 300 का स्टाइल काफी मिलता-जुलता है। खासकर एग्रेसिव ड्यूल हेडलैंप, फ्लोटिंग-स्टाइल विंडस्क्रीन, फ्रंट काउल माउंटेड कॉम्पैक्ट रियर व्यू मिरर, स्कल्प्टेड फ्यूल टैंक, स्पोर्टी ग्राफिक्स, स्टेप-अप सीट, शॉर्ट टेल सेक्शन और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट इत्यादि।
फीचर्स की बात करें तो निंजा 300 के नए मॉडल में 2021 मॉडल के जैसा ही बेसिक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डुअल पॉड हैलोजन हेडलाइट, एलईडी लाइटिंग, डुअल-चैनल एबीएस और असिस्ट फंक्शन के साथ स्लिपर क्लच जैसे फीचर्स मिलते हैं।
2022 कावासाकी निंजा 300 में BS6 296cc, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन को बरकरार रखता है। ये 38.4bhp की पावर और 27Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसकी टॉप स्पीड 192km/h तक है। वहीं, 0-100km/h की स्पीड ये 6.6 सेकेंड में पकड़ लेती है।
Edited by:suman prajapati