Monday, September 10, 2018-11:59 AM
ऑटो डेस्क- वाहन निर्माता कंपनी होंडा की न्यू जेनरेशन CR-V क्रासओवर की लांचिंग का खुलासा हो गया है। जानाकारी के मुताबिक कंपनी अपनी इस नई कार को 9 अक्टूबर 2018 को लांच करेगी। वहीं इससे पहले कंपनी ने अपनी इस कार को फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो 2018 में शोकेस किया था। मौजूदा मॉडल के मुकाबले न्यू जेन होंडा CR-V ज्यादा बड़ी होगी। इस बार इसमें थर्ड रो सीट भी दिये जाएंगे। इस क्रॉसओवर एसयूवी में कई बदलाव किये गए हैं। इसके अलावा कार में नया डीजल इंजन दिया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि होंडा CR-V को 28 लाख रुपए एक्स शोरूम के आस-पास लांच किया जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी ने अभी तक न्यू जेन होंडा CR-V के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन माना जा रहा है कि इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो की कनेक्टिविटी, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट मिलेंगी।
इंजन
होंडा CR-V डीजल वेरिएंट में 1.6-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन लगा होगा।1.6-लीटर का यह डीजल इंजन 118 बीएचपी की पावर और 300 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन में पैडल शिफ्टर के साथ 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स जोड़ा गया है। इसके अलावा न्यू जेन होंडा CR-V में ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया जाएगा।
वहीं अगर बात होंडा CR-V के पेट्रोल वर्जन की की करें तो इसमें 2-लीटर का इंजन लगाया गया है जो कि 152 बीएचपी की पावर 189 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को सीवीटी गियरबॉक्स से लैस किया गया है।
Edited by:Jeevan