होंडा ने भारत में लॉन्च किया 2021 मॉडल CBR650R और CB650R, शुरू हुई बुकिंग

  • होंडा ने भारत में लॉन्च किया 2021 मॉडल CBR650R और CB650R, शुरू हुई बुकिंग
You Are HereGadgets
Tuesday, March 30, 2021-6:19 PM

ऑटो डैस्क: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने आज अपने दो पावरफुल मोटरसाइकिल 2021 मॉडल CBR650R और CB650R को भारत में लॉन्च कर दिया है। होंडा सीबीआर650आर की एक्स शोरूम कीमत 8.88 लाख रुपए और सीबी650आर की कीमत 8.67 लाख रुपए एक्स-शोरूम (गुरुग्राम, हरियाणा) रखी गई है। जानकारी के लिए बता दें कि होंडा सीबीआर650आर एक स्पोर्ट्स बाइक है जबकि सीबी650आर एक कैफेरेसर बाइक है। दोनों बाइक्स ग्रैंड प्रिक्स रेड और मैट गनपाउडर ब्लैक मटैलिक रंग के विकल्प में उपलब्ध की गई हैं।

ये दोनों बाइक्स पॉवरफुल, शानदार और डिजाइन में काफी अग्रेसिव हैं। इन बाइक्स में शानदार बॉडी ग्राफिक्स के साथ एलईडी लाइटिंग का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने इन दोनों बाइक्स की बुकिंग अपने प्रीमियम बिगविंग डीलरशिप पर शुरू कर दी है।

PunjabKesari

Honda 2021 CBR650R

650सीसी का 16 वाल्व इंजन

होंडा ने इन बाइक्स में 650 सीसी के 16 वाल्व इंजन का इस्तेमाल किया है जो 12,000 आरपीएम पर 64 बीएचपी की पॉवर और 8,500 आरपीएम पर 57.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में स्लिपर असिस्ट क्लच के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

PunjabKesari

Honda 2021 CB650R

सेफ्टी का रखा गया खास ध्यान

बात अगर सेफ्टी की करें तो इनमें इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो इमरजेंसी ब्रेक लगाने पर हैजर्ड लाइट को ऑन कर देती हैं। इन बाइक्स में होंडा इग्निशन सिक्योरिटी सिस्टम के अलावा इलेक्ट्रॉनिक एंटीथेफ्ट डिवाइस को भी कंपनी से ही लगाया गया है।


Edited by:Hitesh

Latest News