एप्पल ने जारी किया iOS, iPadOS और watchOS का नया अपडेट, सिक्योरिटी की समस्या को किया गया फिक्स

  • एप्पल ने जारी किया iOS, iPadOS और watchOS का नया अपडेट, सिक्योरिटी की समस्या को किया गया फिक्स
You Are HereGadgets
Tuesday, March 30, 2021-7:03 PM

गैजेट डैस्क: एप्पल ने अपने यूजर्स के लिए iOS 14.4.2, iPadOS 14.4.2 और watchOS 7.3.3 को रोलआउट कर दिया है। इस नए ऑपरेटिग सिस्टम अपडेट से यूजर्स की पुरानी एप्पल डिवाइस में सामने आ रही सिक्योरिटी से जुड़ी समस्या को WebKit सिक्योरिटी फिक्स का इस्तेमाल कर फिक्स किया गया है।

कंपनी का iOS 14.4.2 अपडेट iPhone 6s और उसके बाद के सभी आईफोन मॉडल्स के लिए उपलब्ध है, वहीं iPadOS 14.2.2 को iPad Pro के सभी मॉडल्स (iPad Air 2, iPad 5th generation व इसके सभी मॉडल, iPad mini 4 व इसके बाद आने वाले सभी मॉडल और iPod touch) के लिए पेश किया गया है।

इसके अलावा Apple Watch Series 3 और इसके बाद के सभी वर्जन में आने वाली सिक्योरिटी की समस्या को watchOS 7.3.3 के जरिए फिक्स किया गया है। एप्पल ने कहा है कि पुराने iOS 12 पर चलने वाले डिवाइसिस के लिए भी कंपनी ने iOS 12.5.2 और iPadOS 12.5.2 जारी किया है। अगर आपको इस नए अपडेट की नोटिफिकेशन नहीं मिली है तो आप अपनी एप्पल डिवाइस की सेटिंग्स में जाकर इसे चेक कर सकते हैं।


Edited by:Hitesh

Latest News