फॉक्सवेगन टी-रॉक की बुकिंग शुरू, मई में होगी डिलीवरी

  • फॉक्सवेगन टी-रॉक की बुकिंग शुरू, मई में होगी डिलीवरी
You Are HereGadgets
Wednesday, March 31, 2021-1:34 PM

ऑटो डैस्क। जर्मन कंपनी फॉक्सवेगन ने टी रॉक एसयूवी के सैकंड मॉडल की बुकिंग इंडिया में फिर से शुरू कर दी है। अब इसकी कीमत 21.35 लाख रुपए हो गई है। हालांकि जब कंपनी ने 2020 में इसे बाजार में उतारा था तब इसकी कीमत 19.99 लाख रुपए एक्स शोरूम थी। फॉक्सवेगन टी-रॉक की डिलीवरी मई में की जाएगी।

फीचर्स

टी-रॉक में 1.5 लीअर बीएस 6 पैट्रोल इंजन दिया गय है, जोकि 150 बीएचपी की पॉवर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करेगा। वहीं इस एसयूवी में डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स लगाया गया है। इंटीरियर पर नजर दौड़ाई जाएं तो फॉक्सवेगन टी-रॉक में डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।

एसयूवी के इंटीयर की बात की जाएं तो इसमें पैनोरमिक सनरूफ और प्रीमियम लैदर अपहोस्ट्री है जोकि आपको काफी कम्फर्ट लगेगा। इसके अलावा ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल व इंजन स्टॉर्ट और स्टॉप के बटन मिलेंगे। टी-रॉक में 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील हैं। बात सुरक्षा की हो तो इस एसयूवी में 6 एयरबैग, रिवर्स पार्किंग कैमरा, एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर के लिए मॉनिटरिंग सिस्टम है।

 

 


Edited by:Bharat Mehndiratta

Latest News