Wednesday, September 30, 2020-1:32 PM
ऑटो डैस्क: होंडा टू व्हीलर इंडिया ने रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने के लिए अपने पावरफुल 350cc मोटरसाइकिल H'ness CB350 को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया है। इस मोटरसाइकिल के डिजाइन को पूरी तरह से क्लासिक बाइक की तरह ही रखा गया है। कंपनी ने इसकी कीमत 1.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम) बताई है। इसे कुल 6 रंगों के विकल्प में उपलब्ध किया जाएगा और सारे ही डुअल शेड्स होंगे। इसे दो वेरिएंट्स डीलैक्स और डीलैक्स प्रो में लाया जा सकता है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_22_498177095honda-4.jpg)
शुरू हुई बुकिंग्स
इस मोटरसाइकिल की बुकिंग्स कंपनी ने 5000 रुपये में शुरू कीं हैं। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और होंडा बिक विंग्स आउटलेट्स के जरिए इसे बुक कर सकते हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_23_112843639honda-7.jpg)
इंजन
Honda H'Ness CB350 में 348cc का सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, एयर कूल्ड इंजन लगा है जिसे कि 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन 20.8 hp की पावर और 30 Nm का टार्क जेनरेट करता है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_23_372477367honda-2.jpg)
चुनिंदा फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो Honda H'ness CB350 में ब्लूटुथ कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है। आप अपने स्मार्टफोन को इसके मीटर के साथ कनैक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा बैटरी हैल्थ मॉनिटर, ऑल LED लाइटनिंग सिस्टम और वॉयस कंट्रोल सिस्टम की भी सुविधा इसमें मिलती है। डुअल हॉर्न इसमें कंपनी से ही लगाए गए हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_23_240004187honda-3.jpg)
भारत में इन मोटरसाइकिल्स से होगा मुकाबला
Honda H'Ness CB350 मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, जावा के सभी मॉडल्स और बेनेली इम्पीरियले 400 को कड़ी टक्कर देगा।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_23_543535554honda-5.jpg)
Edited by:Hitesh