Wednesday, September 30, 2020-11:05 AM
गैजेट डैस्क: मोटोरोला ने भारत में अपने नए बजट स्मार्टफोन Moto E7 Plus को हाल ही में लॉन्च किया है। इसे 9,499 रुपये की कीमत के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया है। लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला इस बजट फोन को भारत में फ्लिपकार्ट के जरिए उपलब्ध करेगी। Moto E7 Plus की बिक्री 30 सितंबर यानी कि आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसे नेमली मिस्टी ब्लू और ट्वीलाइट ऑरेंज कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकेगा।
ऑफर्स की बात करें तो Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को पांच प्रतिशत तक का कैशबैक दिया जाएगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को आप 1,056 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट EMI के साथ भी खरीद सकेंगे।
Moto E7 Plus की स्पेसिफिकेशन्स:
डिस्प्ले
|
6.5 इंच की HD+
|
प्रोसैसर
|
1.8GHz स्पीड वाला स्नैपड्रैगन 460
|
रैम
|
4 जीबी
|
इंटर्नल स्टोरेज
|
64 जीबी
|
ऑपरेटिंग सिस्टम
|
एंड्रॉयड 10
|
ड्यूल रियर कैमरा सैटअप
|
48MP (प्राइमरी लेंस) + 2MP (वाइड एंगल लेंस)
|
फ्रंट कैमरा
|
8MP
|
बैटरी
|
5,000 एमएएच (10वॉट की फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट)
|
कनैक्टिविटी
|
4G हाईब्रिड डुअल सिम, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट
|
Edited by:Hitesh