Thursday, March 15, 2018-3:23 PM
जालंधर- वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने भारत में अपनी तीन नई बाइक्स को लांच कर दिया है। लांच हुई इन तीन नई बाइक्स के नाम होंडा सीबी शाइन एसपी, होंडा लिवो और होंडा ड्रीम युगा है। वहीं इनकी एक्स-शोरूम कीमतें क्रमश 62,032 रुपए, 56,230 रुपए और 52,741 रुपए हैं। ये तीनों ही बाइक्स होंडा की अडवांस्ड तकनीकों, होंडा इको टेक्नॉलजी और एचईडी टायर से लैस हैं।
होंडा सीबी शाइन एसपी
कंपनी ने अपनी इस बाइक में रिवाइज्ड टैंक डिजाइन, अपडेटेड एनालॉग डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सर्विस इंडिकेटर और क्लॉक को शामिल किया है। इसमें साइड पैनल्स, टेल सेक्शन और अलॉय वील्ज सेम हैं।
इंजन
बाइक में 124.73 सीसी का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन दिया है। यह इंजन 10.16 बीएचपी की पावर और 10.30 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।
कलर
होंडा सीबी शाइन एसपी का लेटेस्ट मॉडल पांच रंगों, पर्ल सिरेन ब्लू, जेनी ग्रे मेटैलिक, ब्लैक, ऐथलेटिक ब्लू मेटैलिक और इम्पीरियल रेड मेटैलिक में अवेलेबल होगी।
होंडा लिवो
Honda Livo 110 सीसी बाइक में भी नया स्टाइल और बॉडी ग्राफिक्स हैं। इसमें नया एनालॉग डिजिटल मीटर कंसोल है जो कि सर्विस ड्यू इंडिकेटर, क्लॉक नए मेंटेनेंस सील चेन से लैस है।
इंजन
इंजन में कोई बदलाव नहीं है। यह अब भी 109.19सीसी का एयूर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन है। यह इंजन होंडा इको टेक्नॉलजी से लैस है। ट्रांसमिशन के लिए 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
होंडा ड्रीम युगा
यह बाइक रिफ्रेश्ड ग्राफिक्स से लैस है। इसमें बॉडी कलर्ड रियर व्यू मिरर्स हैं। इसमें अब एक नया रंग, ब्लैक विद सनसेट मेटैलिक भी आ गया है।
इंजन
कंपनी ने इसमें 110सीसी का एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर एचईडी इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.25 बीएचपी का पावर और 8.63 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं पावर के लिए इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स लगा है।