Thursday, March 15, 2018-2:53 PM
जालंधरः रिलायंस जियो द्वारा भारत में सस्ती कीमतों पर 4जी सर्विस लांच करने के बाद अन्य टैलीकॉम कंपनियों के बीच प्राइस वार छिड़ी हुई है। बाजार में टिके रहने के लिए एयरटैल, वोडाफोन और आइडिया ने सस्ती कीमतों में बाजार में 4जी पैक्स को उपलब्ध किया है। पिछले दिनों रिलायंस जियो ने GET MORE THAN 100% CASHBACK ऑफर पेश किया था। इस ऑफर में रिलायंस जियो की तरफ से 398 या इससे ज्यादा के रिचार्ज पर 700 रुपए तक का कैशबैक दिया जा रहा था। ये पैक 15 मार्च तक वैध था यानी अगर आप 100 प्रतिशत कैशबेक ऑफर का फायदा उठाना चाहते है तो आपको आज ही इस पैक को एक्टिवेट कराना होगा।
700 रुपए का मिलेगा कैशबैकः
इस ऑफर के तहत 398 या इससे अधिक का रिचार्ज कराने पर यूजर्स को कुल मिलाकर 700 रुपए का कैशबैक मिलेगा, लेकिन ये सिर्फ जियो प्राइम यूजर्स के लिए ही मान्य रहेगा। इस ऑफर में यूजर को 400 रुपए कैशबैक के रुप में मिलेंगे। वहीं, 300 रुपए डिजिटल वॉलेट में शामिल हो जाएंगे लेकिन इन पैसों का उपयोग करने के लिए MyJio एप्प डाउनलोड करनी पड़ेगी।