13-मेगापिक्सल कैमरा के साथ लांच हुआ Honor 6A स्मार्टफोन

  • 13-मेगापिक्सल कैमरा के साथ लांच हुआ Honor 6A स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Tuesday, July 11, 2017-3:10 PM

जालंधर - चाइनीज स्मार्टफोन कम्पनी हुवावे के सब ब्रांड Honor ने हाल ही में भारत में अपना नया समार्टफोन Honor 8 Pro को लांच किया है। Honor 8 Pro स्मार्टफोन को 29,999 रुपए की कीमत के साथ लांच किया है। वहीं, अब कंपनी ने एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Honor 6A को यूरोप के चुनिंदा मार्केट में पेश किया है। जल्द ही इस स्मार्टफोन को अन्य देशों के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा। यूरोप में पेश किए गए Honor 6A स्मार्टफोन में चीन में पेश किए गए वेरिएंट से थोड़ा अलग है। अभी तक इस स्मार्टफोन को फ्रांस में पेश किया गया है, उम्मीद है कि जल्द ही इसे दूसरी मार्केट में भी उपलब्ध कराया जाएगा। यह स्मार्टफोन 12 जुलाई से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। Honor 6A स्मार्टफोन सभी ई-कॉमर्स साइट और चुनिंदा स्टोर पर भी सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

कीमत की बात करें तो फ्रांस में Honor 6A स्मार्टफोन की कीमत 169 यूरो (लगभग 12,413 रुपए) है। चीन के मुकाबले फ्रांस में Honor 6A स्मार्टफोन की कीमत ज्यादा है। चीन में 2जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 799 यूआन (7,500 रुपए) है। वहीं, 3जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 999 यूआन (लगभग 9,375 रुपए) है।

Honor 6A के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Honor 6A स्मार्टफोन में 5.5-इंच (720 पिक्सल) का डिसप्ले दिया गया है। साथ ही इस स्मार्टफोन में 2.5डी ग्लास दिया गया है। Honor 6A स्मार्टफोन में एंड्राइड 7.0 नौगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है। Honor 6A स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 430 ओक्टा-कोर चिपसेट मौजूद है, जिसमें चार कोर 1.2-गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 505 जीपीयू है। चीन में इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। पहले वेरिएंट में 2जीबी रैम के साथ 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। वहीं, दूसरे वेरिएंट में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल मैमोरी के तौर पर दी गई है। यूरोप में Honor 6A स्मार्टफोन को 2जीबी रैम के साथ 16जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ पेश किया गया है।

कैमरे की बात करें तो इसमें 13-मेगापिक्सल का रियर अौर 5-मेगापिक्सल का फोटो शूटर मोड दिया गया है।  कनेक्टिविटी के लिए Honor 6A में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.1, और माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है। Honor 6A स्मार्टफोन ग्रे, सिल्वर और गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,020एमएएच की बैटरी दी गई है। 

 


Latest News