भारत में अगस्त तक उपलब्ध होंगे Nokia 5 व Nokia 6 स्मार्टफोन

  • भारत में अगस्त तक उपलब्ध होंगे Nokia 5 व Nokia 6 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Tuesday, July 11, 2017-2:15 PM

जालंधर- स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने इस साल जून में नोकिया 3, नोकिया 5 और नोकिया 6 स्मार्टफोन लांच किए, लेकिन अभी बाजार में सिर्फ नोकिया 3 ही उपलब्ध है। अब कंपनी ने एक बयान जारी कर भारतीय मार्केट में इसकी परफॉर्मेंस की जानकारी दी है और पुष्टि की है कि नोकिया 5 औौर नोकिया 6 मध्य अगस्त तक खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। बता दें कि नोकिया 6 एक अमेज़न एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन होगा और स्मार्टफोन के लिए रजिस्ट्रेशन 14 जुलाई से शुरू होंगे। 

एक अन्य बयान में एचएमडी ग्लोबल ने कहा कि कंपनी भारत में नोकिया 3 को मिली प्रतिक्रिया से बेहद उत्साहित है, और मध्य-अगस्त के बाद नोकिया 5 व नोकिया 6 को भी भारत में उपलब्ध करा दिया जाएगा। 

कंपनी ने एक बयान में कहा, ''नोकिया 3 को मिली प्रतिक्रिया से हम उत्साहित हैं। अभी हमारी प्राथमिकता है मौज़ूदा उपभोक्ता मांग को पूरा करने के लिए नोकिया 3 का प्रोडक्शन बढ़ाना। आने वाले सप्लाह में, हम नोकिया 6 व नोकिया 5 का उत्पादन शुरू करेंगे, ताकि मध्य-अगस्त के बाद से इनकी बिक्री शुरू हो सके।''


Latest News