18 जुलाई को लांच हो सकता है Xiaomi Mi Max 2 स्मार्टफोन

  • 18 जुलाई को लांच हो सकता है Xiaomi Mi Max 2 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Tuesday, July 11, 2017-2:39 PM

जालंधर - चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने भारत में अपने एक और स्मार्टफोन को लांच करने की तैयारी कर ली है। इस स्मार्टफोन को 18 जुलाई को नई दिल्ली में लांच किया जाएगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लिए 'बिग इज़ बैक' के टैग का इस्तेमाल किया है।Xiaomi  Mi Max 2 कंपनी के लोकप्रिय शाओमी मी मैक्स फैबलेट का अपग्रेड है। चीनी मार्केट में दो स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध कराए गए हैं। 

कीमत की बात करें तो इसमें 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,699 चीनी युआन (करीब 16,000 रुपए) है और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट का दाम 1,999 चीनी युआन (करीब 19,000 रुपए)। भारत में भी कीमत इसी के आसपास रहने की उम्मीद है। बता दें कि शाओमी मी मैक्स को भारत में 2016 के जून महीने में लांच किया था। इसके दो वेरिएंट उतारे गए थे और इनकी कीमत 14,999 रुपए से शुरू होती है।

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात करें तो Mi Max 2 में 6.44-इंच फुल HD (1080 पिक्सल) का डिसप्ले दिया गया है। वहीं यह दो इंटरनल स्टोरेज वेरियंट 64जीबी और 128जीबी वेरियंट में उपलब्ध है। माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से इस स्मार्टफोन में 128जीबी तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है। फोन में एक आईआर ब्लास्टर होगा जो टेलीविजन और एयर कंडीशनर के साथ रिमोट का काम करेगा।

कैमरे की बात करें तो इसमें ऑटो-फोकस और एलईडी फ्लैश वाला 12-मेगापिक्सल रियर कैमरा और वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 5,300एमएएच की बैटरी दी गई है।  


Latest News