दूसरी बार बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ ऑनर 7X स्मार्टफोन, चंद मिनटों में हुआ सोल्ड आउट

  • दूसरी बार बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ ऑनर 7X स्मार्टफोन, चंद मिनटों में हुआ सोल्ड आउट
You Are HereGadgets
Friday, December 15, 2017-1:08 PM

जालंधरः हुवावे की सब ब्राड कंपनी ह़ॉनर ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन Honor 7X को लांच किया है, जिसकी शुरुआती कीमत कंपनी ने 12,999 रुपए रखी है। वहीं, अब यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव रुप से अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। स्मार्टफोन को 4 जीबी रैम के साथ 32 जीबी व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ लांच किया गया है। कलर ऑप्शन की बात करें तो हॉनर 7एक्स को अमेज़न इंडिया से ऑरोरा ब्लू, गोल्ड और ब्लैक कलर विकल्प में खरीदा जा सकता है।

 

ऑनर 7X स्मार्टफोन के फीचर्स

 

 डिस्प्ले  5.93 इंच (रेजोल्यूशन 2160 x 1080 पिक्सल्स)
 प्रोसैसर   2.36GHz किरिन 659 ऑक्टा-कोर  प्रोसैसर
 रैम    4GB
 इंटर्नल  स्टोरेज    32GB/64GB/128GB
 माइक्रोएसडी  कार्ड  256GB 
 रियर कैमरा   16MP,2MP
 फ्रंट कैमरा    8MP
 बैटरी   3340mAh 
 ऑपरेटिंग  सिस्टम     एंड्रॉयड 7.1 नॉगट
 कनैक्टिविटी     डुअल सिम, 4G VoLTE, ब्लूटूथ 4.1, वाईफाई (802.11 b/g/n), GPS

Latest News