अब पुराने एंड्रॉयड डिवाइसिस पर भी यूज कर सकेंगे Google असिस्टेंट

  • अब पुराने एंड्रॉयड डिवाइसिस पर भी यूज कर सकेंगे Google असिस्टेंट
You Are HereGadgets
Friday, December 15, 2017-2:33 PM

जालंधरः अमरीकी टैक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने घोषणा की है कि उसने एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप वाले पुराने स्मार्टफ़ोन पर Google असिस्टेंट को रोलआउट करना शुरू कर दिया है और वे जल्द एंड्रॉयड टैबलेट के लिए भी Google असिस्टेंट जारी कर सकती है जोे एंड्राइड मार्शमॉल (6.0) और एंड्राइड नॉगट (7.0) पर आधारित होगा।

 

बता दें कि गूगल असिस्टेंट की मदद से आप मौसम, समाचार, क्रिकेट के स्कोर और स्टॉक प्राइस जैसी जानकारी ले सकते हैं। कंपनी के अनुसार, एक बार जब अपडेट आपके डिवाइस को हिट करता है तो आपको ऑप्ट-इन करने का विकल्प दिया जाएगा। यदि आप ऐसा करने का निर्णय लेते हैं, तो आप अपने “सभी एप्स” की लिस्ट में गूगल असिस्टेंट का एप आइकन दिखाई देने लगेगा। 


Latest News