महज 3 सैकेंड में 100 kmph की रफ्तार पकड़ लेगी भारत की पहली इलैक्ट्रिक बाइक

  • महज 3 सैकेंड में 100 kmph की रफ्तार पकड़ लेगी भारत की पहली इलैक्ट्रिक बाइक
You Are HereGadgets
Friday, December 15, 2017-3:00 PM

जालंधर- देश में इलैक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते रुझान को देखते हुए दोपहिया स्टार्टअप कंपनी Emflux मोटर्स फरवरी में होने जा रहे 2018 ऑटो एक्सपो में भारत की पहली इलैक्ट्रिक सुपरबाइक लांच करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस बाइक का नाम Emflux मॉडल 1 होगा और माना जा रहा है कि बाइक की कीमत 5 से 6 लाख रुपए तक होगी। वहीं माना जा रहा है कि इस बाइक के साथ इसके नेक्ड एडिशन को भी लांच कर सकती है।

PunjabKesari

पावर स्पेसिफिकेशनंस 

यह नई इलेक्ट्रिक सुपरबाइक 600-650 सीसी सेगमेंट की होगी और Emflux मॉडल 1 को लिक्विड-कूल्ड एसी मोटर लगी होगी जोकि 50 किलोवाट (67 बीएचपी) की पॉवर और 8,400 आरपीएम पर 84 एनएम टॉर्क को जनरेट करेगी। वहीं बाइक को सैमसंग लिथियम-आयन बैटरी द्वारा संचालित किया जाएगा।

 

टॉप स्पीड

इस इलैक्ट्रिक सुपरबाइक की टॉप स्पीड 200km/h है और यह महज 3 सैकेंड में ही 100 km/h की रफ्तार पकड़ लेती है।

 

अन्य फीचर्स

यह इलैक्ट्रिक सुपरबाइक कॉन्टिनेंटल, 7 इंच टच टीएफटी डिस्प्ले, जीपीएस नेविगेशन, रीयल-टाइम वाहन डायग्नोस्टिक, ऑटो अपडेट, मोबाइल एप्प और बाइक टू टू-बाइक कनेक्टिविटी से टू चैनल एबीएस से लैस होगी। बता दें कि बाइक के इस दोनों मॉडलों की रेंज क्रमशः 150 किमी और 220 किमी होगी। 


Latest News