तीन वेरियंट में लांच हुआ Honor 7X स्मार्टफोन, शुरूआती कीमत 12,000 रुपए

  • तीन वेरियंट में लांच हुआ Honor 7X स्मार्टफोन, शुरूआती कीमत 12,000 रुपए
You Are HereGadgets
Wednesday, October 11, 2017-5:00 PM

जालंधरः हुवावे की सब-ब्रांड कंपनी ऑनर ने चीन में आज अपना नया स्मार्टफोन Honor 7X के नाम से लांच किया है। कंपनी ने Honor 7X स्मार्टफोन को तीन वेरियंट (32GB/64GB/128GB) में पेश किया है। कीमत की बात करें तो कंपनी Honor 7X (32GB) की कीमत 12,862 रुपए, Honor 7X (64GB) की कीमत 16,800 रुपए और Honor 7X (128GB) की कीमत 19,700 रुपए रखी है। तीनों स्मार्टफोन्स मिड नाइट ब्लैक, प्लेटिनम गोल्ड और अरोरा ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

honor

Honor 7X के फीचर्स

डिस्प्ले  5.93 इंच की HD डिस्प्ले (रेजल्यूशन 2160 x 1080 पिक्सल)
प्रोसैसर    2.36GH का ऑक्टा कोर प्रोसेसर 
रैम   4GB
इंटर्नल  स्टोरेज   32GB/64GB/128GB
माइक्रोएसडी  कार्ड   256GB
रियर कैमरा  16MP,2MP 
फ्रंट कैमरा  8MP
बैटरी  3340mAh
कनैक्टिविटी  4G-LTE VoLTE, ब्लूटूथ 4.1, वाई-फाई 802.11 b/g/n, GPS


 


Latest News