14 अक्टूबर को लांच होगें  Moto G5S और Moto G5S Plus स्मार्टफोन्स

  • 14 अक्टूबर को लांच होगें  Moto G5S और Moto G5S Plus स्मार्टफोन्स
You Are HereGadgets
Wednesday, October 11, 2017-5:01 PM

जालंधरः लेनोवो की स्वामित्व कंपनी मोटोरोला अपने दो नए स्मार्टफोन्स Moto G5S और Moto G5S Plus को 14 अक्टूबर को चीन में पेश करने वाली है। इससे पहले इन दोनो स्मार्टफोन्स को भारत में लांच किया गया था। कीमत की बात करें तो मोटो G5S की कीमत 13,999 रुपए और मोटो G5S Plus की कीमत 15,999 रुपए रखी गई थी। हालाँकि अभी तक इन स्मार्टफोन्स को लेनोवो ने अपने घरेलु बाजार में पेश नहीं किया था तो हो सकता है कि इन दोनों ही स्मार्टफोंस को इस इवेंट में पेश किया जाये।

 

मोटो G5S के फीचर्सः

डिस्प्ले  5.2 इंच 
 प्रोसेसर   क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 आॅक्टाकोर
 रैम   3GB
 इंटर्नल स्टोरेज  32GB
 रियर कैमरा  16MP
  फ्रंट कैमरा  5MP
 बैटरी    3000mAh
 ऑपरेटिंग सिस्टम   एंड्रॉयड  7.1 नॉगट

 

मोटो G5S Plus के फीचर्सः

 डिस्प्ले   5.5 इंच 
 प्रोसेसर        क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 आॅक्टाकोर 
   रैम     4GB
  इंटर्नल स्टोरेज  64GB
माइक्रोएसडी कार्ड  128GB
  रियर कैमरा  13MP
 फ्रंट कैमरा     8MP
  बैटरी      3000mAh
 ऑपरेटिंग सिस्टम      एंड्रॉयड  7.1.1 नॉगट

 


Latest News