Tuesday, March 6, 2018-9:37 AM
जालंधरः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऑनर आज एक बार फिर अपने Honor 9 Lite स्मार्टफोन को फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध करवाएगी। इस सेल को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे आयोजित किया जाएगा। बता दें कि फ्लिप्कार्ट के माध्यम से आप स्मार्टफोन को बढ़िया से बढ़िया डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं।
कीमतः
कीमत की बात करें तो इसके 32जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 10,999 रुपए, 64जीबी वेरियंट की कीमत 14,999 रुपए रखी गई है।
स्पेसिफिकेशन्सः
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.65 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2160 पिक्सल्स है। स्मार्टफोन में HiSilicon Kirin 659 SoC प्रोसेसर दिया गया है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.36GHz है। इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी इंटर्नल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें ड्यूल कैमरा सैटअप दिया गया है। जिसमें 13-मेगापिक्सल+2-मेगापिक्सल का डुअल फ्रंट कैमरा और रियर कैमरा है। रियर कैमरा में PDAF ऑटोफोकस और LED फ्लैश मौजूद है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,000एमएएच की बैटरी मौजूद है।