Tuesday, February 20, 2018-9:50 AM
जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अॉनर ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन Honor 9 Lite को दो वेरियंट में लांच किया था। पहले वेरिएंट में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज दिया गया है, जिसकी कीमत 10,999 रुपए है। जबकि, दूसरे वेरिएंट में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है, जिसकी कीमत 14,999 रुपए है। वहीं, आज फ्लिप्कार्ट के माध्यम से आप स्मार्टफोन को बढ़िया से बढ़िया डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.65-इंच का फुल HD+ डिसप्ले के साथ 18:9 एस्पेक्ट रेशियो दिया गया है। इस स्मार्टफोन में HiSilicon Kirin 659 SoC प्रोसैसर दिया गया है। इसमें डुअल फ्रंट और डुअल रियर कैमरा मौजूद है। जिसमें 13-मेगापिक्सल+2-मेगापिक्सल का डुअल फ्रंट कैमरा और रियर कैमरा है। रियर कैमरा में PDAF ऑटोफोकस और LED फ्लैश मौजूद है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।