Tuesday, February 20, 2018-9:18 AM
जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने अाज विंटर ओलंपिक गेम्स 2018 के 12वें दिन नया डूडल बनाया है। अाज के दिन बनाया गया डूडल काफी मजेदार है। आज के डूडल में स्की जंपिंग को दिखाया गया है। डूडल हमें सीधा स्की जंपिंग रैंप दिखाता है, जहां फ्लाइंग गिलहरी को अपनी छलांग को पूरा करते हुए देख सकते हैं। छलांग पूरी करने के बाद मेडल मिलता है।
उम्मीद की जा रही है कि इस विंटर ओलंपिक में गूगल की ओर से 17 डूडल बनाए जाएंगे। आज का डूडल उत्तरी अमेरिका के कुछ प्रमुख हिस्सों में फैले हुए हैं, दक्षिण अमेरिका के कुछ देशों, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया के सभी और पूर्वी और दक्षिण-पूर्व एशिया के कुछ हिस्सों में भी फैल गया है। ओलंपिक विंटर गेम्स का आयोजन 9 से 25 फरवरी, 2018 तक दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग काउंटी में किया जा रहा है।