Monday, February 19, 2018-10:15 PM
जालंधर- स्मार्टफोन निर्माता कंपनी M-tech ने भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन M-tech Foto 3 लांच किया है और इसकी कीमत 4499 रुपए है। M-tech इन्फोर्मेटिक्स लिमिटेड के को फाउंडर गौतम कुमार जैन के अनुसार, इस फोन को फास्ट डाटा कनेक्टिविटी झमता के साथ पेश किया गया है और साथ ही ये फोन सुपीरियर वॉयस क्वालिटी के साथ आता है। बता दें कि ये फोन ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के अलावा पॉपुलर ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
फीचर्स
M-tech Foto 3 स्मार्टफोन में डिस्पले 5 इंच का FVWGA LCD, प्रोसेसर 1.3 GHz क्वाड कॉर, रैम 1 जीबी, इंटरनल स्टोरेज 8 जीबी, एक्सपेंडेबल मेमोरी 32 जीबी, बैटरी 2400mAh और ओपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 7.0 नॉगट है।
इसके अलावा फोन में 2+ वीजीए रियर कैमरा और वीजीए फ्रंट कैमरा दिया है और कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 802.11, b/g/n, ब्लूटूथू, माइक्रोयूएसबी 2.0, 3.5mm ऑडियो पोर्ट, जीपीएस और 4जी नेटवर्क के अलावा 3जी और 2जी सपोर्ट भी दिया गया है।