अगर आपने अभी नहीं बनाया है Voter ID Card, तो घर बैठे ऐसे करें अप्लाई, जानें सबसे आसान तरीका

  • अगर आपने अभी नहीं बनाया है Voter ID Card, तो घर बैठे ऐसे करें अप्लाई, जानें सबसे आसान तरीका
You Are HereGadgets
Sunday, January 9, 2022-12:19 PM

गैजेट डेस्क: भारत में 18 वर्ष से अधिक आयु के हर नागरिक को वोट देने का अधिकार है, लेकिन इसके लिए वोटर आईडी कार्ड की आवश्यकता होती है। अगर आपकी आयु 18 वर्ष से ऊपर है तो आप नागरिक वोटर आईडी कार्ड यानी कि चुनाव कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आपको बता दें कि पहले वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन केवल स्थानीय या राष्ट्रीय चुनाव से पहले ही संभव था, लेकिन अब भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रोसेस भी शुरू किया है जिसके माध्यम से मतदाता कार्ड के लिए अप्लाई घर से भी कर सकता है।

कैसे करें वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई
नए वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन एनरोलमेंट प्रोसेस बहुत ही आसान है। आपको बस रजिस्ट्रेशन के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है। यहां भारत में चुनाव प्रक्रिया के बारे में सभी तरह की जानकारी दी गई है जहां से आप देश भर में आगामी चुनावों के लिए मतदाता लिस्ट से लेकर चुनाव कार्यक्रम तक सब कुछ चैक कर सकते हैं।

ऐसे करें वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई

  1. इसके लिए आपको इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  2. यहां सामने ही दिख रहे वोटर सर्विसेस पोर्टल पर क्लिक करें
  3. अब आपको यहां पर एक नया अकाउंट बनाना है जिसके लिए आप अपना मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर सकते हैं
  4. इसके बाद आपको आपके नंबर पर एक OTP आएगा जिसे सक्रीन पर इंसर्ट करें
  5. अब आपको पासवर्ड सिलेक्ट करने की ऑप्शन मिलेगी, इसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा 
  6. अब जैसे ही आप इस वेबसाइट में लॉग इन करेंगे तो आपके सामने ही न्यू वोटर रजिस्ट्रेशन की ऑप्शन दिखेगी 
  7. मांगी जा रही सारी डिटेल दर्ज करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
  8. इसके बाद "सबमिट करें" पर क्लिक करें

सबमिट करने के बाद, आपकी ईमेल आईडी पर एक ईमेल आएगी जिसमें एक पर्सनल वोटर आईडी पेज का लिंक होगा। इस पेज के जरिए आप अपने आईडी आवेदन को ट्रैक कर सकेंगे। आपको अपने आवेदन के एक महीने के भीतर अपना वोटर आईडी कार्ड मिल जाना चाहिए।

आपको चाहिए होंगे ये जरूरी दस्तावेज

  • आपको एक पासपोर्ट साइज फोटो चाहिए होगी
  • एक पहचान पत्र की जरूरत होगी (आप जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या हाई स्कूल की मार्कशीट का इस्तेमाल कर सकते हैं)
  • इसके बाद एड्रेस प्रूफ के लिए आप राशन कार्ड, आपना पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या बिल (फोन या बिजली) का इस्तेमाल कर सकेंगे।

 

 

 


Edited by:Hitesh

Latest News