बिना डाटा खोए ऐसे बदलें WhatsApp पर अपना फोन नम्बर

  • बिना डाटा खोए ऐसे बदलें WhatsApp पर अपना फोन नम्बर
You Are HereGadgets
Wednesday, April 29, 2020-1:08 PM

गैजेट डैस्क: भारत में लगभग हरेक स्मार्टफोन यूजर इंस्टैंट मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप का उपयोग करता है। बहुत से लोग इस एप्प का लम्बे समय से इस्तेमाल कर रहे हैं इसी लिए कई लोग अपना पुराना व्हाट्सएप नम्बर बदलना भी चाहते हैं। इसी बात पर ध्यान देते हुए हम आपको बिना पुराना डाटा खोए व्हाट्सएप पर अपना फोन नंबर बदलने का तरीका बताएंगे।

व्हाट्सएप में फोन नम्बर बदलने के लिए इस एप्प के Change Number फीचर में जाएं। इसके जरिए नंबर बदलने पर आपकी व्हाट्सएप सेटिंग्स और ग्रुप्स जैसा डाटा वैसे का वैसा ही रहेगा।

इस तरह बदले नम्बर: टिप्स

1. जिस फोन में आप पुराने नंबर से व्हाट्सएप चला रहे हैं उस फोन में नया सिम डालें।

2. नेटवर्क आने पर व्हाट्सएप को ओपन कर दें।

3. Settings में जाकर अब Account ऑप्शन में जाएं।

4. इसके बाद आपको यहां Change number का विकप्ल दिखाई देगा जिस पर क्लिक कर दें।

5. यहां एक चेतावनी आएगी कि नंबर बदलने पर आपका डाटा माइग्रेट हो जाएगा। यहां Next पर क्लिक कर दें।

6. अब पुराना नंबर डालें, फिर नया नंबर डालें और Next पर क्लिक करें।

7. इसके बाद आपसे पूछा जाएगा नंबर बदलने के बारे में किन्हें नोटिफाई किया जाए। यहां आप All Contacts’, ‘Contacts I have chats with’ या ‘Custom’ में से कोई विकल्प चुन सकते हैं।

8. इन आसान टिप्स की मदद से आप बिना डाटा खोए भी व्हाट्सएप नम्बर बदल सकते हैं।

 


Edited by:Hitesh

Latest News