एंड्रॉयड फोन के चोरी होने या खोने पर ऐसे डिलीट करें अपना GPay अकाउंट, सेफ रहेंगे आपके पैसे

  • एंड्रॉयड फोन के चोरी होने या खोने पर ऐसे डिलीट करें अपना GPay अकाउंट, सेफ रहेंगे आपके पैसे
You Are HereGadgets
Sunday, January 16, 2022-12:55 PM

गैजेट डेस्क: इन दिनों आसानी से पेमेंट करने के लिए लोग GPay का इस्तेमाल काफी करने लगे हैं, लेकिन फोन खोने की स्थिती में आपके GPay अकाउंट का गलत इस्तेमाल भी हो सकता है। GPay में वैसे तो यूजर्स को एक्स्ट्रा सिक्योरिटी के लिए पासकोर्ड सेट करने की ऑप्शन मिलती है, इसके अलावा स्क्रीन लॉक का भी विकल्प मिलता है, लेकिन हैकर्स इसे आसानी से बाईपास कर देते हैं।

एंड्रॉयड फोन के चोरी होने या खोने पर आप रिमोटली अपने GPay अकाउंट को बंद कर सकते हैं।

  1. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने दूसरे फोन से 18004190157 नंबर डायल करना होगा।
  2. इसके बाद आपको other issues की ऑप्शन को चूज करना है।
  3. इसके बाद आपकी कॉल कस्टमर केयर एजेंट से कनेक्ट हो जाएगी जोकि आपके अकाउंट को ब्लाक करने में आपकी मदद करेगा।
  4. इसके लिए आपको अपना रजिस्टर्ड गूगल अकाउंट और मोबाइल नंबर वेरिफाई करना पड़ेगा।

Edited by:Hitesh

Latest News