Saturday, September 26, 2020-10:42 AM
गैजेट डैस्क: अगर आप एक मोबाइल पर दो व्हाट्सएप अकाउंट चलाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। आजकल स्मार्टफोन्स में एप्प क्लोनिंग फीचर दिया जा रहा है जिसके जरिए आप किसी भी एप्प का क्लोन बनाकर उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। आज हम आपको एक मोबाइल पर दो Whatsapp अकाउंट चलाने का पूरा प्रोसेस बताने वाले हैं।
1.इसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल की सेटिंग्स में जाएं।

2.यहां नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर आपको एप्प क्लोनर का विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक कर दें।

3. इसके बाद आपको आपकी डिवाइस में मौजूद एप्स की सूची दिखाई देगी। यहां आप व्हाट्सएप पर क्लिक कर दें।

4. व्हाट्सएप पर क्लिक करते ही आपको क्लोन एप्प की ऑप्शन दिखाई देगी। इसे ऑन कर दें। इसके बाद आपके फोन में व्हाट्सएप का क्लोन बनकर तैयार हो जाएगा।

5. अब आपको मेन्यू में व्हाट्सएप का एक और आइकन क्लोन के नाम से दिखने लगेगा जिस पर आप नए नंबर से रजिस्टर कर एक फोन में दो व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Edited by:Hitesh