भारत में Leica ने लॉन्च किया 7 लाख का कैमरा, जानें क्या है इसमें खास

  • भारत में Leica ने लॉन्च किया 7 लाख का कैमरा, जानें क्या है इसमें खास
You Are HereGadgets
Sunday, July 19, 2020-4:46 PM

गैजेट डैस्क: जर्मनी की कैमरा निर्माता कंपनी Leica ने भारत में अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप Leica M10-R कैमरा लॉन्च कर दिया है। इसे भारतीय बाजार में 6,95,000 रुपये की कीमत में लाया गया है। इसकी बिक्री अगस्त से शुरू होगी और इसे देशभर के सभी बड़े रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा।

हैरानी की बात तो यह है कि इस कैमरे को भारत में अमेरिका से भी ज्यादा कीमत पर लाया गया है। अमेरिका में इसे 8,295 डॉलर (करीब 6,22,700 रुपये) की कीमत में उपलब्ध किया गया था।

Leica M10-R कैमरे के फीचर्स

  1. Leica M10-R में 40.9 मेगापिक्सल का CMOS सेंसर दिया गया है।
  2. इसमें एक Maestro II इमेज प्रोसेसर लगा है जो इमेज क्वॉलिटी को बढ़ा देता है।
  3. ऑल-मेटल डिजाइन से तैयार किया गया यह कैमरा काफी मजबूत है यानी आप इसे कहीं भी आसानी से उपयोग कर सकते हैं।
  4. इसकी बॉडी को सिंथेटिक लेदर से कवर किया गया है व इसके टॉप व बेस पैनल ब्रास के बने हैं।
  5. कैमरे में अलग-अलग सेटिंग्स को कंट्रोल करने के लिए मैनुअल डायल दिए गए हैं।
  6. इसके अलावा कई एक्सपोज़रर मोड भी इस कैमरे में मिलते हैं।
  7. इस कैमरे में कोई इलेक्ट्रॉनिक शटर नहीं है। कैमरा ISO 100 to ISO 50,000 की सेंसिटिविटी रेंज के साथ आता है।
  8. इसमें 3 इंच का TFT मॉनिटर दिया गया है।
  9. कनेक्टिविटी के लिए Leica M10-R में Wi-Fi 802.11 b/g/n मौजूद है।

Edited by:Hitesh

Latest News