गेमिंग के शौकीनों के लिए HP ने लॉन्च किए दो नए शानदार लैपटॉप्स

  • गेमिंग के शौकीनों के लिए HP ने लॉन्च किए दो नए शानदार लैपटॉप्स
You Are HereGadgets
Wednesday, July 11, 2018-11:14 AM

जालंधर : अमरीकी टैक्नोलॉजी कम्पनी HP ने अपने लेटैस्ट गेमिंग लैपटॉप्स की सीरीज़ को भारत में लॉन्च कर दिया है। इनमें से HP Pavilion Gaming 15 लैपटॉप की कीमत 74,990 रुपए रखी गई है, वहीं Omen 15 लैपटॉप को यूजर्स 1,05,990 रुपए की शुरूआती कीमत पर खरीद सकेंगे। कम्पनी ने इन लैपटॉप्स को आसानी से उपयोग में लाने के लिए कुछ एक्सैसरीज की भी घोषणा की है, जिनमें गेमिंग कीबोर्ड, माउस और बैगपैक आदि शामिल हैं। 

PunjabKesari

 

IPS एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले के साथ HP लाया Omen 15

Omen 15 लैपटॉप को खास बनाती है इसमें लगी 15.6-इंच साइज़ की UHD IPS एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले। इसकी खासियत है कि यह 144Hz के रिफ्रेश रेट पर काम करती है जिससे गेम खेलते समय यूजर को और भी बेहतरीन अनुभव मिलता है। 

 

टर्बो बूस्ट फीचर से लैस है 8th जनरेशन इंटेल कोर i7

HP Omen 15 में लेटेस्ट 8th जनरेशन इंटेल कोर i7-8750H प्रोसेसर मिलेगा जो साधारणतया 2.2GHz की क्लॉक स्पीड पर काम करेगा। वहीं जरूरत पड़ने पर इसमें दिया गया टर्बो बूस्ट फीचर इसे 4.1GHz की क्लाक स्पीड तक पहुंचाने में मदद करेगा। 

 

तीन ऑप्शन्स में मिलेगा ग्राफिकल प्रोसैसर

गेमिंग के शौकीनों के लिए इसे अलग-अलग ग्राफिक प्रोसैसर जैसे कि Nvidia GeForce GTX 1050Ti, GeForce GTX 1060, और GeForce GTX 1070 के ऑप्शन्स में उपलब्ध करने की जानकारी दी गई है। 

PunjabKesari

 

अन्य फीचर्स

- इस लैपटॉप में RAM को दो ऑप्शन्स 8GB व 14GB DDR4 में उपलब्ध किया जाएगा। जिसे जरूरत के हिसाब से 32GB तक अपग्रेड भी किया जा सकता है।  

- वहीं बात हार्ड ड्राइव की करें तो इसमें 1TB हार्ड डिस्क ड्राइव मिलेगी जो 7200RPM पर काम करेगी। 

- विडोज़ 10 पर आधारित इस लैपटॉप में कनैक्टिविटी के लिए तीन USB 3.1 पोर्ट्स, एक USB टाइप-C पोर्ट, एक हैडफोन जैक, एक मिनी डिस्प्ले पोर्ट, एक HDMI पोर्ट और एक RJ-45 पोर्ट मिलेगा। 

 

HP Pavilion Gaming 15

इस लैपटॉप में 15.6-इंच की फुल HD डिस्प्ले मिलेगी जो 144ppi पिक्सल डेंसिटी को सपोर्ट करेगी व इसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1920 x 1080 पिक्सल्स का होगा। 

PunjabKesari

 

लैपटॉप के स्पैसिफिकेशन्स

- इस लैपटॉप में इंटेल कोर i7-8750H प्रोसेसर मिलेगा।

- 4GB GDDR5 Nvidia GeForce GTZ 1050Ti ग्राफिक्स प्रोसैसर इसमें दिया गया है। 

- लैपटॉप में 8GB RAM व 1TB हार्ड डिस्क की सपोर्ट मिलेगी।

- विडोज़ 10 पर आधारित यह लैपटॉप फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा। 

- कनैक्टिविटी के लिए इसमें एक USB 3.1 टाइप-C पोर्ट, तीन USB 3.1 पोर्ट्स, एक RJ-45, एक हैडफोन जैक और एक HDMI v2.0 पोर्ट की सुविधा मिलेगी।


Edited by:Hitesh

Latest News