भारत में HP ने लांच किया पहला वीआर पीसी, जानें डिटेल्स

  • भारत में HP ने लांच किया पहला वीआर पीसी, जानें डिटेल्स
You Are HereGadgets
Tuesday, April 17, 2018-5:47 PM

जालंधर- अमरीकी इलैक्टरिक प्रोडक्ट्स निर्माता कंपनी एचपी ने भारत में अपना पहला वीआर पीसी लांच कर दिया है। जिसमें ‘जेडबुक 17’ मोबाइल वर्कस्टेशन 1,65,000 रुपए की शुरुआती कीमत पर, एचपी ‘एलीटडेस्क 800’ जी3 टॉवर 72,000 रुपए में और प्रोफेशनल वेयरेबल एचपी ‘जेड वीआर’ वैगपैक 3,25,000 रुपए में लांच किया है।

 

PunjabKesari

 

‘एचपी जेडबुक 17’ मोबाइल वर्कस्टेशन की परफॉर्मेंस काफी अच्छी है, जिससे वीआर कंटेट का शानदार अनुभव होता है। वहीं ‘एलीटडेस्क 800 जी3 टॉवर’ एक वीआर सर्टिफाइड पीसी है, जिसे आधुनिक कार्यशालाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

 

PunjabKesari

 

वहीं एचपी इंक इंडिया के वरिष्ठ निदेशक (पर्सनल सिस्टम्स) विक्रम बेदी ने एक बयान में कहा, “वीआर प्रौद्योगिकी का अधिकतम लाभ लेने के लिए ग्राहकों और भागीदारों के बीच एक सहयोगी संबंध की आवश्यकता होती है। एचपी भविष्य को ध्यान में रखते हुए शक्तिशाली वीआर समाधान मुहैया कराता है।”
 


Latest News