HTC के इस स्मार्टफोन के लिए जारी हुअा एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट

  • HTC के इस स्मार्टफोन के लिए जारी हुअा एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट
You Are HereGadgets
Friday, March 9, 2018-12:07 PM

जालंधरः ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचटीसी ने पिछले साल भारत में अपने HTC U अल्ट्रा स्मार्टफोन को भारत में लांच किया था। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 59,990 रुपए की कीमत के साथ लांच किया था। वहीं, अब कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन के लिए भारत में लेटेस्ट एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट जारी कर दिया है। 

 

रिपोर्ट के अनुसार ये अपडेट बिल्ड नंबर 2.19.400.1 के साथ है और इसका साइज 1.32GB है। बात करें एंड्रॉयड 8.0 ओरियो की तो ये एंड्रॉयड नोगट की तुलना में पहले से ज्यादा स्मार्ट और फास्ट है। इसमें बैकग्राउंड लिमिट, ऑटोफिल, पिक्चर इन पिक्चर, एंड्रॉयड इंस्टेंट एप और बैटरी लाइफ सेवर जैसे टॉप फीचर्स मिलते हैं। 


 
इसके अलावा एंड्रॉयड ओरियो में और भी कई फीचर्स की सुविधा यूजर्स को मिलेगी जिसमें बैकग्राउंड लिमिट्स, APK के माध्यम से एप्स को इंस्टॉल करना, 60 नई इमोजी, नोटिफिकेशन डॉट्स, एप्स के लिए वाइज-gamut कलर, स्नूजिंग के लिए इंडीविजुअल नोटिफिकेशन, एडेप्टिव आइकंस, कीबोर्ड नेवीगेशन आदि हैं।

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2560x1440 पिक्सल्स है। साथ ही इसमें क्वालकोम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर, एड्रिनो 530 GPU, 4GB रैम और 64GB/128 GB के दो स्टोरेज वेरिएंट्स उपलब्ध है, जिन्हें एक्सपेंड भी किया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल कैमरा की सुविधा दी गई है। 


Latest News