Friday, March 9, 2018-1:41 PM
जालंधरः लोकप्रिय मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प ने अपने बीटा यूजर्स के लिए एक नया अपडेट जारी किया है। इस नए अपडेट में व्हाट्सएप्प के पांच अलग अलग आइकॉन दिए गए हैं, जिनमें सर्कल, स्कॉयर, राउंड स्कॉयर और टियरड्रॉप जैसे आइकॉन शामिल है। एंड्रॉयड पुलिस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईकॉन में कोई बदलाव नहीं है, लेकिन इसे ऐडेप्टिव बनाने के लिए इसके किनारों को आकार दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, इस फीचर को यूज करने के लिए यूजर्स के स्मार्टफोन में लॉन्चर सपोर्ट होना जरूरी है। इसके अलावा आपको बता दें कि हाल ही में व्हाट्सएप्प ने आईफोन यूजर्स के लिए एक नया अपडेट जारी किया है। इस नए अपडेट में यूजर्स फोटोज और वीडियोज पर टाइम और लोकेशन का स्टीकर लगा सकते हैं। बता दें कि कंपनी ने इस नई अपडेट को एप्प के 2.18.30 वर्जन में जारी किया है और माना जा रहा है कि यह फीचर एंड्रॉयड के लिए भी जल्द ही जारी किया जा सकता है।