Huawei के Mate 20 Pro स्मार्टफोन को मिला खास अपडेट

  • Huawei के Mate 20 Pro स्मार्टफोन को मिला खास अपडेट
You Are HereGadgets
Monday, March 11, 2019-10:33 AM

गैजेट डेस्क- अपने यूजर्स को और बेहतर सुविधा देने के लिए चीनी कंपनी Huawei ने Mate 20 Pro के लिए ViLTE के लिए अपडेट जारी किया है। इस अपडेट के बाद यूजर्स बिना किसी थर्ड पार्टी एप की मदद से वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे। इसके अलावा अपडेट के जरिए कंपनी ने 2019 का एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच भी जारी किया है। जानते हैं इसके बारे में...

PunjabKesari
Huawei Mate 20 Pro 
फोन में 6.39 इंच की क्वॉडएचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 1440x3120 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। हुवावे मैटे 20 प्रो में किरिन 980 ऑक्टाकोर प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए माली G76 MP10 GPU, 6GB व 8GB रैम और 128 जीबी व 256 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। वहीं इसमें एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित EMUI 9.0 मिलेगा।

PunjabKesari

इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें एक कैमरा 40 मेगापिक्सल का वाइड एंगल, दूसरा कैमरा 20 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। वहीं इस फोन का फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सल का है। कैमरे के साथ फेस अनलॉक भी मिलेगा। इस फोन में 4200mAh की बैटरी है जो 40 वॉट के चार्जर को सपोर्ट करती है। बता दें कि कंपनी द्वारा जारी की गई इस नई अपडेट का साइज 158MB है। 


Edited by:Jeevan

Latest News