Friday, April 24, 2020-2:46 PM
गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Huawei ने अपने लेटेस्ट MatePad टैबलेट को लॉन्च कर दिया है। इसकी खासियत है कि इसमें 10.4 इंच की स्क्रीन, पावरफुल प्रोसैसर और दमदार बैटरी की सपोर्ट मिलेगी। इस टैबलेट के 4 जीबी रैम + 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,899 चीनी युआन (करीब 20,390 रुपये) है, वहीं 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 2,199 चीनी युआन (करीब 23,610 रुपये) रखी गई है। इन दोनों ही वेरिएंट्स में यूजर्स को वाई-फाई की सपोर्ट मिलेगी। इसके अलावा LTE की सपोर्ट के साथ 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 2,499 चीनी युआन (करीब 26,830 रुपये) होगी।
Huawei MatePad की स्पैसिफिकेशन्स
डिस्प्ले |
10.4 इंच की HD |
प्रोसैसर |
किरिन 810 |
ऑपरेटिंग सिस्टम |
एंड्रॉयड 10 पर आधारित EMUI 10.1 |
रियर और फ्रंट कैमरा |
8MP |
बैटरी |
7,250mAh |
खास फीचर |
18 वॉट फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट |
कनैक्टिविटी |
वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS और USB पोर्ट टाइप-C |
Edited by:Hitesh