2 सेल्फी कैमरों के साथ Realme ने लॉन्च किया X50m 5G स्मार्टफोन

  • 2 सेल्फी कैमरों के साथ Realme ने लॉन्च किया X50m 5G स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Friday, April 24, 2020-1:51 PM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Realme ने अपना लेटैस्ट स्मार्टफोन X50m लॉन्च कर दिया है। इसे 5G कनेक्टिविटी के साथ कम्पनी ने बाजार में उतारा है। रियलमी के इस नए स्मार्टफोन में ड्यूल फ्रंट फेसिंग कैमरे व 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपॉर्ट करने वाली स्क्रीन दी गई है। Realme X50m स्मार्टफोन के 6GB रैम + 128GB इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 1,999 युआन (करीब 21,500 रुपये) है। वहीं, 8GB रैम + 128GB इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 2,299 युआन (करीब 25,000 रुपये) रखी गई है। फोन के दोनों वेरियंट गैलेक्सी वाइट और स्टारी ब्लू कलर ऑप्शंस केे साथ सबसे पहले चीन में उपलब्ध किए जाएंगे।

Realme X50m 5G स्मार्टफोन:

डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.57 इंच की फुल HD+
प्रोसैसर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 765
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 10 पर आधारित UI
सिक्योरिटी साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट रीडर
फ्रंट कैमरा सैटअप 16MP (मेन वाइड-ऐंगल) + 2MP (डेप्थ सेंसर)
क्वॉड रियर कैमरा सैटअप 48MP (प्राइमरी) + 8MP (सुपरवाइड लेंस) + 2MP (मैक्रो लेंस) + 2MP (ब्लैक ऐंड वाइट लेंस)
रियर कैमरा खास फीचर 30fps पर 4K वीडियो की रिकार्डिंग
बैटरी 4,200 mAh
चार्जिंग टेक्नॉलजी 30W डार्ट चार्ज
कम्पनी का दावा 30 मिनट में फोन की 70 फीसदी बैटरी हो जाएगी चार्ज

 

 


Edited by:Hitesh

Latest News