केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आई Huawei, फ्री रिपेयर करेगी डैमेज स्मार्टफोन

  • केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आई Huawei, फ्री रिपेयर करेगी डैमेज स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Monday, August 27, 2018-2:45 PM

गैजेट डेस्क- केरल में आई भयंकर बाढ़ में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुअा है जिसमें कई लोगों की मौत हो गई है। वहीं राज्य को बाढ़ के बाद दोबारा बसाने और बाढ़ के बाद की त्रासदी से बचाने में देश सहित विदेशों से मदद की पेशकश आ रही है। इसी बीच चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी हुवावे ने घोषणा की है कि वह केरल की बाढ़ में खराब हुए हुआवे और ऑनर स्मार्टफोन्स की रिपेयर सेवाएं मुफ्त मुहैया कराएगी।

31 अगस्‍त तक ही मिलेगी सुविधा

हुआवे कंज्यूमर बिजनेस समूह के निदेशक (उत्पाद केंद्र, भारत) एलन वांग ने कहा, "हमने अपनी ग्राहक सेवा टीम को पूरी तरह से तैयार रखा है, ताकि केरल बाढ़ से प्रभावित ग्राहकों को सेवा मुहैया कराई जा सके. हम जलभराव के कारण खराब हुए हुआवे स्मार्टफोन्स को मुफ्त में ठीक कर के देंगे।" बता दें कि हुवावे की यह मुफ्त सेवा 31 अगस्त तक जारी रहेगी।

PunjabKesariइसके अलावा कंपनी ने एक बयान में कहा कि राज्य में अपनी सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कंपनी ने केरल के सभी अधिकृत और विशिष्ट सेवा केंद्रों पर टेक्निकल टीम को सक्रिय कर दिया है। बता दें कि केरल में कई स्मार्टफोन कंपनियां रिपेयरिंग की सेवा मुफ्त में मुहैया करा रही हैं। वहीं कई आटो कंपनियां भी बाढ़ में प्रभावित कारों के इंश्योरेंस रकम आसानी और जल्दी से मुहैया कराने के लिए जगह- जगह शिविर लगा रही है।

PunjabKesari


Edited by:Jeevan

Latest News