Tuesday, April 16, 2019-5:27 PM
गैजेट डैस्कः Huawei ने अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप क्वॉड कैमरा स्मार्टफोन पी30 प्रो भारत में 9 अप्रैल को लॉन्च किया था। इसकी साथ कंपनी ने Huawei पी30 लाइट को भी लॉन्च कर दिया था। अब इन दोनो फोन को अमेजन इंडिया के जरिए बेचा जाएगा और यह ओपन सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसे कंपनी ने भारत में एक वेरिएंट में लॉन्च किया है। फोन में 8जीबी रैम और 256जीबी वेरिएंट की कीमत 71990 रुपये है। आइए आपको बताते है इस फोन के खास फीचर्सः
कैमरा सेटअप की बात करें तो Huawei पी30 प्रो में क्वाड कैमरा सेटअप है, 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, 1/1.7 इंच Huawei सुपर स्पैक्ट्रम सेंसर है और इसका अपर्चर एफ/1.6 है। 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेकेंडरी कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.2, 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/3.4 है और टाइम-ऑफ-फ्लाइट (TOF) कैमरा है। Huawei पी30 में टाइम-ऑफ-फ्लाइट (TOF) कैमरा नहीं दिया गया है। इसमें 40 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/1.8 है, 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेकेंडरी कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.2 और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/2.4 है।
Huawei पी30 और पी30 प्रो दोनों ही फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.1 पर चलते हैं। पी30 प्रो में 6.47 इंच का फुल-एचडी+ ओएलइडी स्क्रीन है। वहीं, पी30 में 6.1 इंच का फुल-एचडी+ ओएलईडी डिस्प्ले है। Huawei ने अपने इन हैंडसेट्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। Huawei पी30 और पी30 प्रो में ऑक्टा-कोर किरिन 980 प्रोसेसर के साथ माली-जी76 जीपीयू दिया गया है। किरिन 980 चिपसेट के साथ दो न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPUs) भी हैं। Huawei पी30 में जान फूंकने के लिए 3,650 एमएएच की बैटरी तो वहीं Huawei पी30 प्रो में 4,200 एमएएच की बैटरी दी गई है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Huawei P30 और P30 Pro दोनों ही फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.0 है।
Edited by:Isha