24 फरवरी को Huawei पेश करेगी फोल्डेबल 5G स्मार्टफोन

  • 24 फरवरी को Huawei पेश करेगी फोल्डेबल 5G स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Saturday, February 2, 2019-12:02 PM

गैजेट डेस्क- पिछले काफी समय से चर्चा का विषय बने हुए Huawei के फोल्डेबल 5G स्मार्टफोन को लेकर एक नई खबर सामने आई है और इसमें बताया जा रहा है कि कंपनी अपने इस स्मार्टफोन से 24 फरवरी को पर्दा उठाएगी। Huawei ने ट्विटर पर मीडिया इनवाइट को साझा किया है। मीडिया इनवाइट से इस बात की जानकारी प्राप्त हुई है कि कंपनी 24 फरवरी 2019 को बार्सिलोना में आयोजित इवेंट के दौरान दोपहर 2 बजे CET (भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे) हैंडसेट को लांच करेगी। बता दें कि, हुवावे इवेंट से चार दिन पहले Samsung अपने Galaxy Unpacked इवेंट का आयोजन करने वाली है।

संभावित स्पेसिफिकेशन्स 
Huawei के 5जी फोल्डेबल स्मार्टफोन में 7.2 इंच का डिस्प्ले हो सकता है। वहीं इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। कुछ समय पहले सामने आई रिपोर्ट में कहा गया था कि शुरुआती फेज़ में Huawei केवल 24,000 से 30,000 ही डिवाइस बनाएगी। लेकिन फिलहाल यह बात स्पष्ट नहीं है कि कंपनी आखिर इन्हें किन मार्केट में उतारेगी।

PunjabKesariआपको बता दें कि सैमसंग 20 फरवरी को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट का आयोजन करने वाली है। इवेंट के दौरान Samsung Galaxy S10 सीरीज़ के साथ फोल्डेबल स्मार्टफोन के भी लांच होने की उम्मीद है। ऐसे में देखना होगा कि हुवावे का स्मार्टफोन इसे कितनी टक्कर दे पाता है। 


Edited by:Jeevan

Latest News