Wednesday, March 13, 2019-4:38 PM
गैजेट डेस्कः Huawei ने अपना लेटेस्ट वॉच GT को भारत में लॉन्च कर दिया है जिसकी सीधी टक्कर एपल वॉच सीरीज 4 और सैमसंग गैलेक्सी वॉच एक्टिव होगी। कंपनी ने इसके साथ दो फिटनेस ट्रैकर यानी की बैंड 3 प्रो और बैंड 3ई को भी लॉन्च किया किया है। हुवाई जीटी की कीमत 16,990 रुपए जो आपको क्लासिक एडिशन के रुप में मिलता है तो वहीं स्पोर्ट्स एडिशन की कीमत 15,990 रुपए है।
एमेजन इंडिया पर इसकी सेल 19 मार्च से शुरू होगी। यूजर्स इस दौरान हुवाई का मुफ्त में स्पोर्ट्स ब्लूटूथ इयरफोन पा सकते हैं जिसकी कीमत 2999 रुपए है। इसकी सेल की शुरूआत 26 मार्च से है. फिटनेस ट्रैकर ब्लैक और ब्लू कलर में आता है. आखिर में हुवाई बैंड 3ई की अगर बात करें तो इसकी कीमत 1699 रुपये है और सेल की शुरूआत 19 मार्च से है. ये पिंक और ब्लैक कलर में आता है। वहीं हुवाई बैंड 3 प्रो की कीमत 4699 रुपए है जिसकी सेल की शुरूआत 26 मार्च से है।
16 एमबी रैम 128 एमबी स्टोरेज
लेटेस्ट स्मार्टवॉच में 1.39 इंच का एमोलेड कलर पैनल है जो स्लाइड और टच जेस्चर्स देता है। ये ब्लूटूथ 4.2 LE और जीपीएस सपोर्ट के साथ आता है। डिवाइस में 16 एमबी रैम 128 एमबी स्टोरेज है जिसका वजन 46 ग्राम है। हुवाई जीटी एंड्रॉयड 4.4 और उसके ऊपर वाले डिवाइस के साथ कंपैटिबल है। डिवाइस में मैगनिटोमीटर, ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, एंबियंट लाइट, एक्सेलेरोमीटर, गायरोस्कोप, बैरोमीटर सेंसर की सुविधा दी गई है. जीपीएस को अगर बंद करते हैं तो ये 14 दिन की बैटरी लाइफ देता है, वहीं ऑन करने पर सिर्फ 22 घंटे।
14 दिनों का होगा बैटरी बैकअप
बैंड 3 प्रो की अगर बात करें तो इसमें हार्ट और स्लीप ट्रैक फीचर दिया गया है जिसमें 0.95 इंच का HD एमोलेड कलर टच डिस्प्ले है. स्मार्टबैंड 0.95 इंच के HD एमोलेड कलर डिस्प्ले के साथ आता है। हुवाई ट्रूसीन 3.0, हुवाई बैंड 3 प्रो पूरे दिन आपके हार्ट सेंसर को काबू में रखता है। हुवाई बैंड 3ई की अगर बात करें तो ये फुटवीयर मोड ऑफर करता है जो 50 मीटर तक वॉटर रसिस्टेंट है। एंट्री लेवल फिटनेस ट्रैकर में हार्ट रेट सेंसर नहीं है लेकिन स्लीप और स्टेप ट्रैकिंग फीचर जरूर है। बैटरी लाइफ के मामले में ये 14 दिनों का बैटरी बैकअप देता है।
Edited by:Isha