पावरफुल फीचर्स से लैस है हुवावे की Watch 2, जानें कीमत व इसकी सारी खूबियां

  • पावरफुल फीचर्स से लैस है हुवावे की Watch 2, जानें कीमत व इसकी सारी खूबियां
You Are HereGadgets
Thursday, September 14, 2017-11:23 AM

जालंधरः चीन की दूरसंचार उपकरण निर्माता कंपनी हुवावे ने 'watch 2' की अगली जेनरेशन को भारतीय बाजार में लांच किया है। कंपनी ने इसे तीन वेरियंट्स में पेश किया है, जिसमें ports (ब्लूटूथ), Classic (ब्लूटूथ) और Sports (4G) शामिल है। 

 

कीमत की बात करें तो कंपनी ने Sports (ब्लूटूथ) 20,999 रुपए,  Classic (ब्लूटूथ) 25,999 रुपए और Sports (4G) 29,999 रुपए में पेश करी है। वहीं, कलर ऑप्शन की बात करे तो इस स्मार्टवॉच को ब्लैक और ऑरेंज कलर वेरियंट में पेश किया गया है। 

 

दमदार फीचर्स से लैस है हुवावे की Watch 2

यह स्मार्टवॉच क्वालकॉम स्नैपड्रैगन वेयर 2100 प्रोसेसर से लैस है। यह वेयर 2.0 प्लेटफार्म पर बेस्ड है साथ ही इसमें बिल्ट-इन GPS और हार्ट रेट डिटेक्शन सिस्टम के साथ आता है। कंपनी ने कहा कि इस डिवाइस में कई सारे सेंसर लगाए गए हैं जो वेयरेबल को यूजर्स की एक्टिविटी को ट्रैक करने में मदद करता है, जिसमें तय की गई दूरी, कदम, हार्ट रेट, दिल की धड़कन की रेंज, कैलोरीज भी शामिल है।


 


Latest News