iBall लाया नया वायरलेस राउटर, स्मार्टफोन से भी किया जा सकता कंट्रोल

  • iBall लाया नया वायरलेस राउटर, स्मार्टफोन से भी किया जा सकता कंट्रोल
You Are HereGadgets
Friday, July 20, 2018-2:01 PM

जालंधर- इलैक्ट्रॉनिक्स कंपनी iBall ने ड्यूल ब्रांड वायरलेस एसी राउटर Baton 1200M लांच किया है। यह 2.4GHz व  5GHz पर काम करता है और इसकी ट्रांसमिशन स्पीड 1200Mbps से ज्यादा है। इस राउटर के साथ नेक्स्ट जनरेशन का  वाई-फाई स्टैंडर्ड 802.11ac इक्विप्ड है, जोकि ऑडिनरी वायरलेस राउटर के वाई-फाई की स्पीड से तीन गुना ज्यादा स्पीड देता है। वहीं इस राउटर को आप अपने स्मार्टफोन से भी मैनेज कर सकते हैं। 
 

PunjabKesari

 

कीमत 

कंपनी ने अपने इस नए वायरलेस राउटर की कीमत 3,195 रुपए रखी है और यह देशभर के ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

 

PunjabKesari

 

स्पेसिफिकेशन्स 

यह राउटर DSL और ब्रांडबैंड दोनों कनेक्शन्स पर सपोर्ट करता है। इसमें MU-MIMO टेक्नोलॉजी के साथ omnidirectional एंटीना दिया गया है। इसके साथ ही iBall Baton राउटर में बिल्ट-इन बिमफॉर्मिंग टेक्नोलॉजी दी गई है जो कि डायरेक्टिंग बैंडविथ से सभी कनेक्टिड डिवाइसिस को 360 डिग्री कवरेज देता है। iBall  का यह वायरलेस वाई-फाई राउटर रिमोट के जरिए भी मैनेज हो सकता है। वहीं इसे i-Connect app के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है जो इसे काफी यूजर फ्रेंडली बना रहा है। 


Edited by:Jeevan

Latest News