आइडिया ने पेश किए दो नए प्लान, मिल रहा 126 जीबी 4जी डाटा

  • आइडिया ने पेश किए दो नए प्लान, मिल रहा 126 जीबी 4जी डाटा
You Are HereGadgets
Wednesday, July 12, 2017-3:21 PM

जालंधर - भारत की 4जी टेलिकॉम कंपनी रिलयांस जियो ने हाल ही में एक नया धन धना धन प्लान लांच किया है। इस प्लान के पेश होने के बाद से टेलिकॉम सेक्टर में एक बार फिर हड़कंप मच गया है। देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी आइडिया सेल्यूलर ने 2 नए प्लान पेश किए हैं। पहला प्लान 297 रुपये का तो दूसरा प्लान दूसरा 255 रुपये का है। यह प्लान फिलहाल मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के नए यूजर्स के लिए ही पेश किया गया है। साथ ही इस प्लान का इस्तेमाल केवल वही यूजर्स कर पाएंगे जो वीवो का हैंडसेट यूज कर रहे हैं। तो चलिए इन प्लान्स पर एक नजर डालते हैं।

क्या है प्लान?

- 297 रुपए वाले प्लान में वीवो मोबाइल यूजर्स को आइडिया का नया सिम लेने पर प्रतिदिन 1.5 जीबी 2जी/3जी/4जी डाटा दिया जाएगा। साथ ही अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी वॉयस कॉलिंग भी दी जाएगी। यूजर्स को कॉल करने के लिए हर हफ्ते 1200 मिनट दिए जाएंगे। इस प्लान की वैधता 84 दिन होगी। 84 दिन तक हर रोज 1.5 जीबी डाटा मिलने का सीधा मतलब यूजर्स को इस प्लान के तहत 126 जीबी डाटा दिया जा रहा है।

- 255 रुपए वाले प्लान में वीवो मोबाइल यूजर्स को आइडिया का नया सिम लेने पर प्रतिदिन 1 जीबी 2जी/3जी/4जी डाटा दिया जाएगा। इस प्लान की वैधता 56 दिनों की होगी। आइडिया ने यूजर्स के लिए एक 765 रुपए का प्लान पेश किया है जिसके उन्हें 168 दिनों के लिए 168 जीबी डाटा दिया जाएगा।


Latest News