इस कीमत के साथ पेश हो सकता है iPhone 8

  • इस कीमत के साथ पेश हो सकता है iPhone 8
You Are HereGadgets
Wednesday, July 12, 2017-5:18 PM

जालंधर - अमरीकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी Apple इस साल अपनी 10वीं के मौके पर नया डिवाइस iPhone 8 लांच करेगा। हर साल एप्पल द्वारा सितंबर में आयोजित इवेंट के दौरान नया iPhone लांच किया जाता है, वहीं इस साल भी यूजर्स को नए डिवाइस के लिए सितंबर तक का इंतजार करना होगा। लीक हुई खबर के अनुसार, इमेज और वीडियो सामने आ चुकी हैं। जिनसे iPhone में उपयोग होने वाले नए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन का खुलासा होता हैं।

कीमत की बात करें तो iPhone 8 की कीमत 1000 डॉलर (लगभग 65,000 रुपए) से शुरू हो सकती हैं। अगर वास्तव में iPhone 8 की कीमत 1,000 डॉलर हुई, तो यह सबसे महंगा iPhone होगा।

जानकारी के अनुसार,  एप्पल डेवलपर का कहना है कि  iPhone 8 के 64जीबी और 128जीबी स्टोरेज वर्जन की कीमत क्रमशः 1,199 डॉलर (लगभग 78,000 रुपए) और 1,399 डॉलर (लगभग 91,000 रुपए) के साथ पेश किया जा सकता है। iPhone 7 की एंट्री-लेवल 32जीबी स्टोरेज की कीमत 600 डॉलर ( लगभग 47,900 रुपए) से शुरू है।

कंपनी का अनुमान है कि साल 2018 तक वह 100 मिलियन यूनिट्स की शिपिंग करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक John Gruber ने कहा, ‘OLED iPhone एक ऐसा फोन है, जिसके एप्पल प्रति क्वार्ट 40 मिलियन सेल नहीं कर सकता है, कम से कम आज नहीं।  

खबरों के मुताबिक iPhone 8 में ऐज-टू-ऐज 5.8-इंच OLED पैनल दिया जा सकता है। इसके अलावा iPhone 8 में कई महत्वपूर्ण बदलाव होने की संभावना है। कंपनी iPhone 8 को तीन अलग वेरियंट में लांच करेगी और सभी तीन स्मार्टफोन में स्टोरेज के लिए 3D NAND चिप्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।  


Latest News