Idea ने पेश किया 149 रुपए वाला प्लान, यूजर्स को मिलेगें ये फायदे

  • Idea ने पेश किया 149 रुपए वाला प्लान, यूजर्स को मिलेगें ये फायदे
You Are HereGadgets
Saturday, January 27, 2018-11:12 AM

जालंधरः देश की तीसरी सबसे बड़ी टैलीकॉम ऑपरेटर कंपनी आइडिया ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए नया प्लान पेश किया है। कंपनी ने अपने नए प्लान की कीमत 149 रुपए रखी है। आइडिया के 149 रुपए प्लान के तहत, यूजर्स को 1GB डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। साथ यूजर्स इस प्लान में रोज 100 मैसेसिज का भी लुफ्त उठा सकते हैं। प्लान की वैधता 21 दिनों की होगी।

ideacellular-rs149-revised-plan

बता दें कि आइडिया के इस प्लान में प्रतिदिन कॉलिंग की सीमा 250 मिनट है, वहीं एक हफ्ते में 1000 मिनट कॉलिंग की जा सकेगी। हालांकि एयरटेल और जियो के 149 रुपये वाले प्लान की वैधता 28 दिनों की है और इसमें 28 जीबी डाटा मिलता है वहीं, आइडिया सिर्फ 1 जीबी 2G/3G/4G  डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग दे रहा है।


Latest News