IFA 2017: इवेंट में लांच होने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट, डालें एक नजर

  • IFA 2017: इवेंट में लांच होने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट, डालें एक नजर
You Are HereGadgets
Thursday, August 31, 2017-3:56 PM

जालंधरः 1 सितंबर से बर्लिन में IFA 2017 इवेंट का आयोजन शुरू होने जा रहा है, जो कि 6 सितंबर तक चलेगा। उम्मीद लगाई जा रही है कि इस दौरान कई स्मार्टफोन को लांच किया जाएगा। आज हम आपको उन स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो IFA 2017 इवेंट में लांच किए जा सकते हैं।

 

Alcatel A7:

इसमें 5.5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले होगा। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करेगा। साथ ही इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8 एमपी का फ्रंट कैमरा और 16 एमपी का ऑटोफोकस रियर कैमरा होने की उम्मीद है।

 

Sony Xperia X1:

इसमें 5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले होगा। यह फोन एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर काम करेगा। इसमें 8 एमपी का फ्रंट कैमरा और 13 एमपी रियर कैमरा दिया जा सकता है।

 

Sony Xperia XZ1:

इस फोन में 5.2 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले होगा। यह फोन एंड्रॉयड 8.0 Oreo पर काम करेगा। साथ ही इसमें 23 एमपी का रियर और 13 एमपी का फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी और 4 जीबी रैम दी जा सकती है।

 

Sony Xperia XZ1 Compact:

यह फोन एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर काम करेगा। इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2600 एमएएच की नॉन-रीमूवेबल बैटरी दी जा सकती है।

 

Huawei Mate 10:

इसमें 6 इंच का आईपीएस-निओ एलसीडी डिस्प्ले होगा। साथ ही एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करेगा। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 12 एमपी का रियर कैमरा और 16 एमपी का फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है। साथ ही 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी जा सकती है।

 

HTC U11 Life:

इस फोन में 5.2 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले होगा। यह फोन एंड्रॉयड 7 नॉगट पर काम करेगा। साथ ही इसमें रियर और फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का ही दिया जा सकता है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी और 4 जीबी रैम होने की उम्मीद है। 

 

Motorola Moto X4:

इसमें 5.5 इंच के आईपीएस डिस्प्ले और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।  इसमें 12 एमपी का रियर और 16 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया होगा। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करेगा। 

 

Lenovo K8 Plus:

इसमें 5.5 इंच के आईपीएस डिस्प्ले और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज होने की उम्मीद है। साथ ही इसमें 16 एमपी का रियर और 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। 

 

Sony Xperia XZ1 Ultra:

इस फोन में 6.2 इंच का एचडी डिस्प्ले होगा। इसमें 128 जीबी की इंटरनल मैमोरी और 4 जीबी होने की उम्मीद है।

 

Samsung Galaxy J7+:

इस फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया होगा। यह फोन ऑक्टा-कोर एक्सीनोस 7870 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस हो सकता। साथ ही इसमें 13 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है।


Latest News