IFA 2017: Acer ने लांच किए Predator Orion 9000 सीरीज व X35 G-सिंक HDR मॉनिटर

  • IFA 2017: Acer ने लांच किए Predator Orion 9000 सीरीज व X35 G-सिंक HDR मॉनिटर
You Are HereGadgets
Thursday, August 31, 2017-3:10 PM

जालंधरः कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड शो IFA 2017 1 सितंबर से बर्लिन में शुरू होने जा रहा है। वहीं, इस इवेंट के पहले ही एसर ने अपने कुछ प्रोडक्ट भी पेश किए हैं, जिनमें gaming monitor, gaming mouse जैसे प्रॉडक्ट्स शामिल है। बता दें कि एसर ने अपने प्रीडेटर गेमिंग सीरीज को एक्सपैंड करने के साथ ही प्रीडेटर Orion 9000 सीरीज को भी लांच किया है। कीमत की बात करें तो प्रिडेटर Orion 9000 सीरीज की कीमत लगभग 1,27,927 रुपए से शुरू होती है। 

 

एसर का कहना है कि प्रीडेटर Orion 9000 कंपनी का सबसे शक्तिशाली पीसी है। एसर के Jeff Lee ने कहा, “4-way ग्राफिक्स और 18 कोर प्रोसेसर के साथ, यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो गेमर्स को इंटेंसिव ग्राफिक देता है।”

 

एसर प्रीडेटर Orion 9000 के स्पेसिफिकेशन

प्रीडेटर Orion 9000 सीरीज में इंटेल कोर i9 एक्सट्रीम वर्जन 18-कोर प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें 128जीबी डीडीआर4 मैमोरी भी है। प्रीडेटर Orion 9000 सीरीज में लिक्विड कूलिंग के लिए एसर की Ice Tunnel 2.0 दिया गया है। साथ ही पांच 120mm फैन फ्रंट और बैक चैनल में दिया गया है। इतना ही नहीं, ग्राफिक्स कार्ड पर ब्लोअर-स्टाइल फैन और सेल्फ contained PSU दिया गया है। 

 

Acer Predator X35 gaming monitor

Acer Predator X35 gaming monitor

एसर Predator X35 में 35-इंच का WQHD (3440 × 1440) 1800R कर्व्ड डिसप्ल 21: 9 रेशियो है। Predator X35 पर उपयोगकर्ताओं के पास आठ प्री-सेट मोड्स का ऑप्शन है। इनमें से गेमर्स के लिए एक्शन, रेसिंग और स्पोर्ट्स के तीन स्पेशल मोड्स दिए गए हैं। डेस्कटॉप पर कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर दो USB 3.1 Gen 2 पोर्ट, आठ USB 3.1 Gen 1 पोर्ट और दो USB 2.0 पोर्ट (Type-A) दिया गया है। इसके साथ ही वीडियो मैमोरी के विस्तार के लिए तीन M.2 स्लोट और चार PCIe x16 भी दिए गए हैं।

 

Acer Cestus 500 gaming mouse

Acer Cestus 500 gaming mouse

एसर ने दो गेमिंग एक्सेसरीज भी पेश किए है- जिसमें redator Galea 500 गेमिंग हैडसेट और Predator Cestus 500 गेमिंग माउस है। Galea 500 में एसर के TrueHarmony 3D तकनीक और EQ म्यूजिक, फिल्म और खेल के लिए तीन अनुकूलन योग्य मोड हैं। Cestus 500 एक डुअल स्विच डिजाइन के साथ आता है जो कि गेम को गेम के अनुसार क्लिक एडजस्ट करने की अनुमति देता है। Galea 500 गेमिंग हैडसेट की कीमत लगभग 19,200 रुपए है। जबकि, Cestus गेमिंग माउस की कीमत लगभग 5,100 रुपए है। 


Latest News