Monday, July 10, 2017-4:17 PM
जालंधर- पिछले काफी समय से अमरीका की मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी Apple के नए आईफोन 8 के फीचर्स और लुक को लेकर खबरें आ रही हैं। इसी के तहत अब अाई एक नई खबर के मुताबिक आने वाले आईफोन 8 में कंपनी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं देगी इसके अलावा आइफोन 8 ट्रू-टोन OLED के साथ आएगा और इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो बाजार में उपलब्ध किसी भी दूसरे स्मार्टफोन से कई ज्यादा होगा। हांलाकि कंपनी की तरफ से अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
डिजाइन की बात करें तो आईफोन 8 में बेजल-लेस डिजाइन होगी जिसपर फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। आईफोन 8 5.8 इंच की स्क्रीन के साथ आएगा। इसके अलावा कंपनी 3D फेस स्कैनिंग फीचर लांच कर सकती है और आईफोन का सिग्नेचर राउंड सर्फेस हैप्टिक बटन आने वाले आईफोन में ना नजर आए। बता दें कि आईफोन 8 की वास्विकता के बारे में पूर्ण रुप से जानने के लिए इसके लांच होने तक का इंतजार करना होगा।