फेस अनलॉक फीचर के साथ लांच हुआ भारत 5 प्रो स्मार्टफोन, कीमत 7,999 रुपए

  • फेस अनलॉक फीचर के साथ लांच हुआ भारत 5 प्रो स्मार्टफोन, कीमत 7,999 रुपए
You Are HereGadgets
Thursday, March 15, 2018-10:35 AM

जालंधरः भारत की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपने 'भारत सीरीज' को आगे बढ़ाते हुए भारत 5 का नया अपग्रेड वर्जन 'भारत 5 प्रो' स्मार्टफोन को लांच कर दिया है, जिसकी कीमत 7,999 रुपए है। स्मार्टफोन की खासियत इसमें दी गई 5000mAh की बड़ी बैटरी है। कंपनी का दावा है कि बैटरी की स्टेंडबाय टाइम 21 दिनों की है। वहीं, माइक्रोमैक्स भारत 5 प्रो स्मार्टफोन ब्रिकी के लिए ऑफलाइन माध्यम से अगले हफ्ते से उपलब्ध होगा।

 

वहीं, दूसरी खासियत की बात करें तो कंपनी ने इसे फेस अनलॉक फीचर के साथ पेश किया है, जो कि इस कीमत में आपको बहुत कम ही स्मार्टफोन्स में मिलेंगे। इस फीचर की मदद से आप लॉक स्क्रीन को फेस से अनलॉक कर पाएंगे।

 

फीचर्सः

भारत 5 प्रो स्मार्टफोन में 5.2 इंच का HD डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1280 x 720 पिक्सल्स है। स्मार्टफोन 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6737 प्रोसैसर से लैस है। इसके अलावा, भारत 5 प्रो में 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा दी गई है। इसमें इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की मदद से 64GB तक बढ़ाया जा सकता है। 

 

फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें  13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड नॉगट 7.1.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, 4G VoLTE, OTG सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटुथ, GPS और माइक्रो USB पोर्ट आदि हैं।


Latest News