वेब एप्लीकेशन हमले के मामले में भारत का सातवां स्थान : रिपोर्ट

  • वेब एप्लीकेशन हमले के मामले में भारत का सातवां स्थान : रिपोर्ट
You Are HereGadgets
Sunday, February 25, 2018-11:03 AM

जालंधर- अाज के समय भारत में सरकार तकनीक और डिजिटल सेवाओं को विकसित करने की कई कोशिशें कर रही है। वहीं इसी बीच एक खबर सामने अाई है जिसमें बताया गया है कि वेब एप्लीकेशन हमले के मामले में भारत दुनिया में सातवें स्थान पर है। साल 2017 में हुए 53,000 साइबर हमले का करीब 40 फीसद शिकार भारत का फाइनेंस सेक्टमर हुआ है। हैकर्स ने भारत में बैंकिंग, फाइनेंस और बीमा सेक्टर को निशाना बनाया है। हैकर्स ने इसके लिए फिशिंग, वेबसाइट घुसपैठ, वायरस और रैनसमवेयर जैसे तरीके का इस्तेमाल किया है।

 

रिपोर्ट के मुताबिक भारत को वेब एप्लीकेशन अटैक (डब्ल्यूएए) के मामले में टारगेटेड देशों की सूची में सातवें स्थान पर रखा गया है। हैकर्स की निगाहें बैंक, इनवेस्टमेंट एजेंसी और बीमा कंपनियों पर टिकी हैं।वहीं अकामाई स्टेलट ऑफ इंटरनेट सिक्योररिटी क्यू 4 2017 की रिपोर्ट के मुताबिक डिस्ट्रि ब्यू टेड डिनायल ऑफ सर्विस (DDoS) हमले BFSI सेक्टेर में पिछली तिमाही की तुलना में 2017 के चौथी तिमाही में 50 फीसद और बढ़ गई है। इसके बाद ही भारत को डब्ल्यूएए की लिस्टम में सातवें स्थान पर रखा गया है।


Latest News