Sunday, February 25, 2018-9:41 AM
जालंधरः टैक दुनिया में क्या हो रहा है। कौन-सी कंपनी ने अपना नया लेटेस्ट फोन लांच किया है या फिर कौन-सी कंपनी ने अपना सस्ता प्लान पेश किया है। अगर आप इससे जुड़ी सारी खबरें पढ़ना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए टैक वीकली अपडेट लेकर आए हैं। यहां आप टैक से जुड़ी हर खबर के बारे में पढ़ सकते हैं।
एयरटेल ने पेश किया धमाकेदार प्लान, मिल रहा है 372जीबी डाटा

देश की सबसे बड़ी टैलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक साल की वैलिडिटी वाला नया प्लान पेश किया है। कंपनी के इस प्लान की कीमत 995 रुपए है। इस प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, डाटा और SMS का फायदा मिलेगा। ये प्लान खासतौर से उन ग्राहकों के लिए है जो बार-बार किसी प्लान को रिचार्ज नहीं कराना चाहते हैं। प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है।
पॉर्श ने भारत में लॉन्च की अपनी पावरफुल सुपरकार 911 GT3 RS, कीमत 2.74 करोड़

जर्मन की हाई परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स कार निर्माता कम्पनी पोर्श ने अपनी पावरफुल सुपरकार 911 GT3 RS को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे 2.74 करोड़ रुपए में खरीदा जा सकेगा। भारत में इस सुपरकार की प्री-बुकिंग्स आज से ही शुरू कर दी गई है। इस कार की खासियत है कि यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार महज 3.2 सैकेंड में पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 312 किलोमीटर प्रति घंटा की बताई गई है।
16 मेगापिक्सल कैमरे से लैस है सैलकॉन यूनिक स्मार्टफोन, कीमत 8,999 रुपए

घरेलू मोबाइल हैंडसेट कंपनी सैलकॉन ने हाल ही में भारत में अपना नया स्मार्टफोन सैलकॉन यूनिक के नाम से लांच किया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपए रखी है। इस फोन में मैटल बॉडी और फ्रंट फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 16 मैगापिक्सल का रियर कैमरा लगा है। फिलहाल इस स्मार्टफोन की उपलब्धता के बारेें में कोई जानकारी सामने नहीं अाई है।
फेसबुक मैसेंजर हुआ अपडेट, शामिल हुआ यह खास फीचर

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक का इस्तेमाल दुनियाभर में किया जाता है। वहीं कंपनी अपने यूजर्स को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए नए- नए फीचर्स को शामिल करती रहती है। इसी के अंतर्गत कंपनी ने अपने मैसेंजर के लिए नया अपडेट जारी किया है। जिसमें यूजर्स वीडियो कॉलिंग के दौरान एक साथ कई सारे दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे। कंपनी ने अपनी इस नई अपडेट को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए जारी किया है।
Samsung ने भारत में लांच किया दुनिया का पहला 'विंड-फ्री' AC

दक्षिण कोरियाई की मल्टीनेशनल कंपनी सैमसंग ने एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस भारत में दुनिया की पहली 'Wind Free' (हवा मुक्त) एयर कंडीशनर को लांच कर दिया है। इस AC की शुरूआती कीमत 50,950 रुपए है। इस नए AC को सैमसंग की एक्सक्लूसिव विंड-फ्री कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ डिजाइन किया गया है। कंपनी के मुताबिक अन्य AC से ग्राहकों को सीधी ठंडी हवाओं से परेशानी होती है लेकिन यह AC इनडोर यानी घर में एक ठंडा वातावरण तैयार करता है और साथ ही बिजली को भी बचाता है।