मोबाइल डाटा खपत के मामले में भारत टॉप पर: रिपोर्ट

  • मोबाइल डाटा खपत के मामले में भारत टॉप पर: रिपोर्ट
You Are HereGadgets
Saturday, December 23, 2017-8:23 PM

जालंधर- भारत में इंटरनेट का विकास काफी तेजी से हो रहा है जिससे भारत दुनिया में सबसे ज्यादा मोबाइल डाटा खपत करने वाला देश बन गया है। रिपोर्ट के मुताबिक इसके बारे में नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी(सीईओ) अमिताभ कांत ने कहा कि भारत प्रतिमाह 150 करोड़ गीगाबाइट मोबाइल डाटा खपत कर दुनिया में सबसे ज्यादा मोबाइल डाटा खपत करने वाला देश बन गया है। हालांकि उन्होंने इस डाटा के स्रोत के बारे में नहीं बताया है।

 

कांत ने ट्वीट कर कहा, "अविश्वसनीय! प्रतिमाह 150 करोड़ गीगाबाइट मोबाइल डाटा इस्तेमाल कर, भारत मोबाइल डाटा खपत के मामले में दुनिया का नंबर एक देश बन गया है।" माना जा रहा है कि भारत में इस समय डिजिटलाइजेशन के दौर में लगातार इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ते जा रहा है और खासकर युवाओं के बीच इंटरनेट की खपत काफी बढ़ गई है।


Latest News